केजरीवाल का इस्तीफा कहीं उंगली कटवाकर शहीद दिखने की कोशिश तो नहीं है?

By: Yogesh Kumar Gulati नजरिया : एक कट्टर ईमानदार की अग्नि परीक्षा या कट्टर राजनीतिक चाल? केजरीवाल की राजनीति: इस्तीफे का रहस्य और असल मंशा पर एक नज़र। अरविंद केजरीवाल भारतीय राजनीति में एक ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे उनकी राजनीति ने कई सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा ने एक बार फिर से राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। सवाल यह है कि चुनाव से ठीक पहले इस इस्तीफे के पीछे आखिर केजरीवाल की मंशा क्या है? क्या यह सिर्फ जनता की सहानुभूति पाने की कोशिश है या फिर कोई गहरी राजनीतिक चाल? चलिए समझते हैं अरविंद केजरीवाल के इस त्याग के पीछे की कहानी। 1. केजरीवाल की इस्तीफे की टाइमिंग: एक सोची-समझी चाल? अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा ऐसे वक्त पर आया है जब दिल्ली चुनाव नजदीक हैं। यह समझना जरूरी है कि इससे पहले उन्होंने न शराब घोटाले के आरोपों के समय इस्तीफा दिया, न जब वे जेल गए। अब जब चुनाव कुछ ही महीनों में हैं, केजरीवाल अचानक से इस्तीफे की घोषणा करते हैं और "जनता की अदालत" में ज...