संदेश

first computer लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जमाना बदल गया है

चित्र
मेरा पहला कंप्यूटर... By: lalit Sharma  1977 में एक फिल्म आई थी "त्रिशूल" अमिताभ शशि कपूर वाली. इस फिल्म के एक दृश्य में शशि कपूर जब विलायत से लौटते हैं तब राखी को बात बात में एक शब्द "कंप्यूटर" बोलते हैं. उस वक्त सिनेमा हॉल में बैठे अधिकांश लोगों को भी नहीं मालूम था की यह क्या है? निर्देशक भी इस बात को समझते थे, सो उन्होंने आम जनमानस का यह सवाल राखी से ही पुछवा दिया की "यह क्या कंप्यूटर कंप्यूटर लगा रखा है" तब शशि कपूर ने इसका खुलासा किया की विलायत में एक ऐसी मशीन है जो दसिओं लोगों का काम पलक झपकते कर देती है.... मेरा भी इस शब्द से पहला तालुक हुआ था इसी फिल्म के माध्यम से. फिर समय बीता और धीरे धीरे कंप्यूटर शब्द अखबारों में समाचारों में आने लगा. 1982 में दिल्ली में रेलवे रिजर्वेशन कंप्यूटर द्वारा होने लगी. और मैंने पहली बार कंप्यूटर के दर्शन किया 1984 में जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकेट बुक करवाने गया. उस दिन ऐसा महसूस हुआ और गर्व किया की "लो जी अब हम भी कंप्यूटर वाले हो गए" हम भी नए जमाने में प्रवेश कर गए.  इसके बाद 1985 में मैं अपने कारोबार...