विदेशी धरती पर राहुल की महाभारत का मकसद क्या?

अमरीका में राहुल के बयानों से भारत में क्यों मचा संग्राम? By: Yogesh kumar Gulati घर के मुद्दे अगर दूर के रिश्तेदार या किसी पड़ोसी को बताओगे तो इस बात की संभावना बहुत कम है कि वो आपके मुद्दे सुलझाएगा, बल्कि इस बात की संभावना कहीं अधिक है कि, वो आपके अंदरूनी राज जानकर अपने हित में उनका इस्तेमाल करेगा। उन्हें बढ़ा-चढ़ा कर पेश करेगा और आपकी छबि को नुकसान पहुंचाएगा।लेकिन ये बात ना तो राहुल गांधी को समझ आती है, ना देश की सबसे वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी को । यहां मै इस बात को सिरे से नहीं नकारूंगा कि भारत में किसी पर भी, और कहीं भी, कोई भी अन्याय नहीं हो रहा। सब कुछ ठीक है और अच्छा चल रहा है। नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है। आज भी वैसे ही अत्याचार हो रहे हैं जैसे 2014 से पहले हो रहे थे। बहस इस बात पर हो सकती है कि आज अत्याचार और अन्याय 2014 की तुलना में कम हुआ है या बढ़ा है। लेकिन इसपर कोई बहस नहीं हो सकती कि देश में अन्याय और अत्याचार पूरी तरह समाप्त हो गए हैं। आज भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं तो सवर्ण भी घृणा के शिकार बनाए जा रहे हैं। मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है तो गणपति उत्सव और दुर्ग...