पाकिस्तान में गदर पार्ट - 2

इमरान खान को जेल से छुड़ाने सड़कों पर जन सैलाब.... सेना को जनता की सीधी चुनौती... क्या पाकिस्तान में भी बांग्लादेश की तरह गदर होने वाला है? पाकिस्तान की राजनीति इस समय बड़े उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है, और इस पूरे परिदृश्य के केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं। 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता से बाहर किए जाने के बावजूद, इमरान खान की लोकप्रियता और उनका प्रभाव अब भी पाकिस्तान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इमरान खान के समर्थन में हाल ही में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों ने न केवल पाकिस्तान की सरकार बल्कि सेना को भी बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। अंतरराष्ट्रीय जगत भी पाकिस्तान की इस आंतरिक उथल-पुथल को बारीकी से देख रहा है, ताकि समझा जा सके कि इमरान खान की वापसी का पाकिस्तान और क्षेत्र पर क्या असर पड़ेगा। इमरान खान का उदय और सत्ता से पतन इमरान खान की राजनीति में यात्रा एक क्रिकेट आइकॉन से लेकर 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर किसी क्रांतिकारी बदलाव से कम नहीं था। "नया पाकिस्तान" और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार का उनका वादा जनता में गहराई...